विधायक रणधीर सिंह ने रणधीर चैलेंजर कप का अंतर जिला स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया--Report-Shubham Singh-

 आज पालोजोरी में पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने रणधीर चैलेंजर कप का अंतर जिला स्तरीय टुर्नामेंट का उद्घाटन किया मौके पर पालोजोरी के युवा खिलाड़ियों ने विधायक जी का जोरदार स्वागत किया इस स्टेडियम का निर्माण रणधीर सिंह के द्वारा अपने मंत्रित्व काल में किया गया था इस टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच चितरंजन Vs कुंडहित के बीच एवं दूसरा मैच देवघर Vs सरैयाहाट के बीच खेला गया टूर्नामेंट को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे




Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa