डंडई प्रखंड के रारो पंचायत के बेलवाटिकर गांव के सोहन माझी के घर से चेक डैम होते हुए अगनूखाड़ आम के पेड़ तक मनरेगा योजना के तहत चार लाख निनानबे हजार नौ सौ के लागत से बनने वाला मिट्टी मोरम पथ निर्माण का शिलान्यास मुखिया मीना देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज विश्वकर्मा, कनीय अभियंता मुकेश दुबे, रोजगार सेवक शशिकांत सिंह ने संयुक्त रूप से व विधिवत पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण कार्य का शुरुआत किया गया। इसके पूर्व मुखिया मीना देवी ने 15 वी वित्त लागत से बेलवाटिकर के वीर कुंवर बाबा स्थान के पास बनने वाला चबूतरा का भी शिलान्यास किया। इस दौरान मुखिया मीना देवी ने कहा कि चुनाव के समय जनता के बीच किया गया सभी वादे को सरकार के निर्देशानुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ धीरे-धीरे सभी कार्यो को पूर्ण किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा मनरेगा योजना से सड़क निर्माण कार्य बंद होने से पंचायत को जोड़ने वाली सभी गांव व टोला के छोटी-छोटी कई सड़कें काफी जर्जर हो चुका था। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उक्त सड़क से खासकर बरसात के दिनों में लोगों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो जाता था। इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिलती रहती थी। लेकिन मनरेगा योजना के तहत सरकार के द्वारा गांव व टोला के छोटी-छोटी मिट्टी मोरम की सड़कों का मरम्मत व निर्माण कार्य बंद था। जिससे इन सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा था। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सह वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज विश्वकर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना से गांव व टोला के छोटी- छोटी सड़कों का मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो सकेगा। पिछल कई वर्षों से गांव व टोले के मिट्टी मोरम की सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं होने से सड़क के कई जगहों पर जानलेवा गड्ढा व जर्जर हो चुका था। वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के विकास की लंबी लकीर खींचा गया है जो सभी विकास कार्यो को धीरे धीरे पूर्ण किया जा रहा है। सड़़क निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनोंं में सड़क में काफी दलदल व कीचड़ से आवागमन हमेशा बंद रहता था। इस मौके सुनील विश्वकर्मा कमलेश यादव प्राण यादव,पारस यादव विजय सिंह बैजनाथ सिंह सतीश राम राजेंद्र यादव ओम प्रकाश यादव तेेेेज बहादुर सिं हीरालाल माांझी मदीप विश्वकर्मा राजकुमार यादव सूर्यनाथ सिंह, विनोद गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।