सरकार द्वारा दुर्गा पूजा हेतु गाइडलाइन जारी करने पर मुरली श्याम सोनी कि ओर से प्रतिक्रिया,

 झारखंड सरकार के सभी माननीय मंत्रियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है नाश्ता पानी चाय चल रहा है 50  Horan Baja  लग रहा है, डीजे लग रहा है , भीड़ जुट रही है  ,  सरकार द्वारा , सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम हो रहे हैं और दुर्गा पूजा का गाइड लाइन में आ रहा है कि बाजा नहीं बजेगा,  प्रसाद नहीं बटेगा ,   लाइट नहीं लगेगा, इसकी कड़ी निंदा में करता हूं एक तरफ सरकार का द्वारा आयोजित कार्यक्रम चल रहे हैं तो दुर्गा पूजा समितियों का भी कार्यक्रम चलेगा  , सरकार के निर्णय का हम विरोध प्रकट करते हैं,   बंद करना है तो सब चीज बंद कीजिए पूर्णता लॉक डाउन कर दीजिए,      दुर्गा पूजा धूमधाम से मनेगा ,जब भगवान की मूर्ति स्थापित होगी तो, भगवान को भोग भी लगेगा ,    जब भोग लगेगा तो ,  प्रसाद भी बटेगा ,  जब भगवान की मूर्ति रखेगी रखी जाएगी तो लाइट भी लगेगा जब लाइट लगेगी तो बाजा भी बजेगा,   हे भगवान इस सरकार को सुबुद्धि दीजिए दुर्गा पूजा रख आएगा और कोरोना भागेगा ,

 जय भवानी  संघ  संयोजक जिला उपाध्यक्ष भाजपा मुरली श्याम सोनी  ,

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa