आत्मा के शान्ति के लिए मेराल प्रखंड कार्यालय मे दो मिनट का मौन रखा---मेराल से अमरेश उराँव की रिपोर्ट

 झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा निवधन बिभाग झारखंड सरकार मानवर हाजी हुसैन अंसारी जी का देहांत  03/10/2020 को हो गया इनके आत्मा के शान्ति के लिए मेराल प्रखंड कार्यालय मे दो मिनट का मौन रखा प्रखंड कमिटी एवं पंचायत कमिटी उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद प्रखंड सचिव राजेश कुमार बैठा महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आराधना सिंह, रेखा देवी, सीमा देवी, संजय सोनी, लालमणी साव, राजेंद्र राम , मिनहाज आलम, बलदेव सिंह, नागेश्वर शर्मा, छोटन कुमार आदि लोग उपस्थित थे



Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa