दुर्गा पूजा समारोह मनाने हेतु गोंदा देवी धाम के प्रांगण में बैठक---

 दुर्गा पूजा समारोह मनाने हेतु गोंदा देवी धाम के प्रांगण में पूरे ग्रामीण जनता का सामूहिक बैठक रखा गया जिसकी अध्यक्षता अमित कुमार साह ने की एवं विभिन्न लोगों ने  अपना विचार दिया पूजा संबंधित कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा संपन्न करने का पूरे ग्रामीणों ने निर्णय लिया जिसमें सभी लोगों ने भव्य पंडाल बनाने का एवं विधिवत पूजा करने के साथ बहुत ही कम समय में मूर्ति विसर्जन करने का प्रस्ताव पारित हुआ सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा अध्यक्ष सुजीत कुमार को बनाया गया उपाध्यक्ष मनोज कुमार सचिव अमित कुमार साह  उपसचिव भीमदेव प्रजापति कोषाध्यक्ष कृष्ण देव प्रजापति पूजा प्रभारी गुप्तेश्वर साव एवं रामबचन साव पंडाल प्रभारी धर्मेंद्र साहू अरुण साह स्वच्छता प्रभारी ब्रह्मदेव कुशवाहा राहुल विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी विकास कुमार चंद्रवंशी संगठन मंत्री प्रकाश कुमार अरुण संरक्षक दिनेश कुमार ठाकुर विजमल साहू राम सागर प्रजापति चंदा कलेक्शन प्रभारी गुड्डू अग्रहरि अरुण विश्वकर्मा मुकेश कुमार विजेश्वर प्रजापति चंदेश कुमार भरत प्रजापति राजन कुमार प्रजापति विकास कुमार गुप्ता दिलीप साव  रामजीवन साव  जयप्रकाश साव  संजय राम मानिक राम संजय प्रजापति रविंद्र प्रजापति प्रमोद कुशवाहा राम प्रताप यादव अमरेश ठाकुर मुकेश गोस्वामी दशरथ गोस्वामी प्रवीण गोस्वामी जितेंद्र कुशवाहा इत्यादि उपस्थित ग्रामीण श्यामसुंदर गोस्वामी विनोद प्रजापति परशुराम कुशवाहा रामजीत विश्वकर्मा आनंद गोस्वामी छेदी चंद्रवंशी नंदू साव माधव विश्वकर्मा मोती चंद कुशवाहा इत्यादि लोगों ने बैठक में भाग लिया





Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa