रांची रिम्स में इलाज के दौरान रविंद्र पासवान की मौत

 भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुका गांव के स्वर्गीय रविंद्र पासवान की मृत्यु रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी गांव में शव आने के बाद पूरा गांव मातम छा गया उसके बाद मृतक रविंद्र पासवान के परिजनों से मिलकर मृतक परिवार को सांत्वना दिया गया साथ ही विधायक भानु प्रताप शाही जी के आदेश पर विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी के द्वारा खाद्य  सामग्री 50 केजी आटा और भवनाथपुर वीडियो से बात कर आवास प्लस में नाम जुड़वाने तथा एक माह के अंदर विधवा पेंशन स्वीकृत कराने और तिस हजार रुपय .परिवारिक लाभ दिलाने को कहा गया जिस में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी .श्रीकांत कुमार. और मिथिलेश मेहता . के सिकंदर मेहता. रामाशंकर मेहता. राकेश रवि. विनोद पासवान. राजेश्वर पासवान देवनंदन पासवान आदि लोग उपस्थित थे








Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa