श्री बंशीधर नगर :--;धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी ग्राम निवासी मोहरी देवी ने भारतीय स्टेट बैंक के नगर उंटारी शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर अपने पति स्वर्गीय शिवनाथ राम और इसके खाते से सीएसपी संचालक द्वारा तीन बार में 89500 निकासी कर 21500 दिये जाने का आरोप लगाया हैं।
मोहरी देवी ने शाखा प्रबंधक से जांचोपरांत निकासी की गई शेष राशि 68 हजार रुपए दिलाने तथा सीएसपी संचालक संतोष यादव पर कानूनी कारवाई करने की मांग किया है। शाखा प्रबंधक को दिये आवेदन में मोहरी देवी ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक में मेरे पति स्वर्गीय शिवनाथ राम खाता संख्या34219829370तथा मेरा खाता संख्या 34219829392 है .
गांव के ही सीएसपी संचालक संतोष यादव द्वारा मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर मेरे पति के खाते से जमा राशि मेरे खाते में ट्रांसफर कराया गया मुझे सहयोग देने का लालच दिखाकर सीएसपी संचालक ने तीन बार अलग-अलग अंगूठा लगवाया।पहली बार 23 अक्टूबर2024 को अंगूठा लगवाकर 30000 हजार रुपए निकासी किए तथा मुझे 3500 रुपए दिए ,दूसरी बार 25 अक्टूबर2024 को मेरे खाते से 30000 रुपए का निकासी कर मुझे 10000 रुपए दिया पुनः 12 नवम्बर2024 को मेरे खाते से 29500 रुपए का निकासी कर मुझे8000 रुपए दिए।सीएसपी संचालक ने तीन बार मे 89500 रुपए निकासी कर मुझे मात्र 21500 रुपए दिए तथा खाते में इतने ही पैसा आने की बात कहा जब उसने अन्य ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्रामीणों ने उसे बैंक स्टेटमेंट निकलवाने की सलाह दिया। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के बाद यह सच्चाई सामने आया मोहरी देवी ने कहा कि अभीतक मेरे पति का खाता बंद नही हुआ है।