गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
पौधारोपण कार्य फेज 2
कसौधन वैश्य समाज,गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में समाज के द्वारा पौधारोपण का कार्य वार्ड न 21 के (टंडवा बिरहा पर, समाज के सदस्य सुजीत कश्यप केतन,मोनू कश्यप के बगीचे में फेज 2 का पौधा रोपण किया गया।। उमेश कश्यप ने कहा कि समाज के द्वारा हर साल पौधारोपण किया जाता है आज हम लोगो के पौधारोपण का कार्य का दूसरा सप्ताह है हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं आप भी पौधे जरूर लगाए।। पौधारोपण करने से जल संरक्षण किया जा सकता है, एवं उन्होंने आज के युवाओं से अपील किया समाज के सचिव के द्वारा भी लोगों से अपील कर पौधे लगाने के लिए आग्रह किया गया एवं उन्होंने कहा की गर्मी का तापमान हर साल बढ़ता जा रहा है वृक्षारोपण करने से गर्मी का तापमान कम होने के साथ-साथ हमें शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगा एवं हम जानते हैं की पौधारोपण करने से धरती का जल संरक्षण होता है एवम वातावरण शुद्ध रहता है।।
समाज के द्वारा पौधारोपण का कार्य अभी लगातार किया जाएगा।।
समाज के द्वारा लगभग 50 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें सेमर,सागवान,करंज, पीपल, निम, जामुन ,आँवला ,बड़,इत्यादि।।
मौके पर कसौधन वैश्य समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप,सचिव सन्तोष कश्यप,उप सचिव विवेक कश्यप, उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप,मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप, विवाह सलाहकार रंजीत कश्यप कार्यकारिणी सदस्य हरिओम,सुजीत कश्यप युवा टीम के सदस्य मोनू कश्यप उपस्थित थे