संवाददाता!
मनातू/पलामू!
*कहीं झांकियां तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन!*
*श्रद्धालु खासकर महिलाएं काफी संख्या में पूजा अर्चना करते देखी गई।*
मनातू प्रखंड अंतर्गत काफी श्रद्धापूर्वक महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया।
इस शिवरात्रि महापर्व में महिलाओं की भागीदारी काफी अच्छी गई।
प्रखंड अंतर्गत कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम कहीं झांकियां तो कहीं दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
मनातू थाना समीप शिव मंदिर प्रांगण से भव्य शिव पार्वती देव दानव की झांकियां निकाली गई।
इस झांकी में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
मंझौली शिव मंदिर में दोगोला संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने किया। एवं भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
पदमा स्थित शिव मंदिर प्रांगण से भव्य झांकियां का भी आयोजन किया गया।
डुमरी पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर प्रांगण में भी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव काफी सक्रिय नजर आए। पूरे क्षेत्र में शांति वातावरण में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया।
*मनातू से जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट।*