प्रशिक्षण में ग्राम स्तरीय ग्राम सभा,पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के साथ-साथ महिला सभा, बालसभा करने का प्रशिक्षण, nagar

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में  सहजकर्ता दल के सदस्यों का चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया.प्रशिक्षण में जन योजना अभियान वर्ष 2023-24 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने, ग्राम स्तर पर ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित करने को लेकर,महिला समूह, जल सहिया, महिला समूह,स्वास्थ्य सहिया तथा रोजगार सेवको को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में ग्राम स्तरीय ग्राम सभा,पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के साथ-साथ महिला सभा, बालसभा करने का प्रशिक्षण, जीपीडीपी में केंद्र सरकार द्वारा सतत विकास योजना के स्थानीय करण के अंतर्गत सभी नौ विषयों पर योजना तैयार करने का प्रशिक्षण विस्तार से दिया।

 प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज एक्ट में वर्णित सभी 29 विषयों की जानकारी दी गई प्रशिक्षण में बताया गया की जीपीडीपी की कार्य योजना फरवरी 2023 तक अनिवार्य रूप से संपन्न कर लिया जायेगा।प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी कार्य योजना गरीबी उन्मूलन योजना पर आधारित होगी. इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गये टीम में मुखिया द्वारा नामित दो सदस्य,संबंधित रोजगार सेवक, दो सक्रिय महिला दीदी, मनरेगा मेठ, स्वास्थ्य सहिया तथा जलसहिया सहित कुल 8 सदस्य होंगे।

इस टीम का नोडल पदाधिकारी संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक होंगे प्रशिक्षक के रूप में प्रखण्ड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार,बीपीआरओ उत्तम रंजन,बीपीओ राजदीप कुमार,जेएस एल पी एस के बीपीएम धनंनजय कुमार व प्रखण्ड समन्वयक एसबीएम राम किशुन राम शामिल थे। प्रशिक्षण में राजकुमार, रूबी देवी, पुष्पा देवी, निधि देवी, इंद्रावती देवी, ललिता देवी, ज्ञानती देवी,संगीता देवी, प्रियंका देवी, ममता देवी सहित सभी महिला समूह के सदस्य, जलसहिया, महिला मेठ, वार्ड सदस्य तथा सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa