पुरानी पेंशन योजना लागू करने की स्वीकृति दिए जाने पर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया nagar-

 श्री बंशीधर नगर - प्रदेश के हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट द्वारा पुनः पुरानी पेंशन योजना लागू करने की स्वीकृति दिए जाने पर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. शनिवार को विद्यालय में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व मुंह मीठा कराकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की स्वीकृति झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया.  प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि वर्ष 2004 में केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था. तब से देश के सभी राज्य सरकार द्वारा पेंशन बंद कर दिया गया था. देश का तीसरा राज्य झारखंड है जहां कैबिनेट के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की स्वीकृति प्रदान किया गयाहै.उन्होंने कहा कि इससे पूर्व राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा भी पुरानी पेंशन योजना बहाल किया गया है.प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र कुमार पांडेय, शिक्षक अमरेंद्र दास, राधा कृष्ण पांडेय, अभिषेक कुमार पाठक, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार पासवान, प्रियरंजन पाणिग्रही,  धनंनजय प्रसाद, दिलीप कुमार पाठक, अनुज कुमार शुक्ला, प्रकाश गौरव, संतोष कुमार, सुमन रानी जायसवाल, अलका कुमारी, शिल्पी कुमारी, निशा उपाध्याय, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रवेश टोप्पो सहित अन्य के नाम शामिल हैं.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa