पूर्व मुखिया आशा देवी 27--4--2022 को नावा प्रखण्ड अंचल कार्यालय में मुखिया पद का नामाकन पर्चा भरेंगे। VISHRAMPUR

 तुकबेरा पंचायत से विनोद विष्वकर्मा  व उनकी धर्मपत्नी पूर्व मुखिया आशा देवी   27--4--2022 को दिन बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नावा प्रखण्ड अंचल कार्यालय में मुखिया पद से नामाकन पर्चा भरेंगे।समाजसेवी विनोद विष्वकर्मा ने बताया कि इस बार जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है अगर तुकबेरा पंचायत की जनता मुझे मौका देती है पंचायत में विकाश की गंगा बहेगी।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa