तुकबेरा पंचायत से विनोद विष्वकर्मा व उनकी धर्मपत्नी पूर्व मुखिया आशा देवी 27--4--2022 को दिन बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नावा प्रखण्ड अंचल कार्यालय में मुखिया पद से नामाकन पर्चा भरेंगे।समाजसेवी विनोद विष्वकर्मा ने बताया कि इस बार जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है अगर तुकबेरा पंचायत की जनता मुझे मौका देती है पंचायत में विकाश की गंगा बहेगी।