एस आई आर कार्य में लापरवाही को लेकर बीडीओ ने दस बीएलओ को दिया स्पष्टीकरण
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एस आई आर से संबंधित मतदाताओं का मैपिंग कार्य से संबंधित शिथिलता के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एईआरओ राकेश सहाय ने 10 बीएलओ को स्पष्टीकरण दिया है। प्रखंड के पत्रांक 1288 के अंतर्गत उल्लेख किया गया है कि 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्रा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 2, 27, 28, 35, 43, 52, 55, 56, 58 एवं 59 पर आगामी एस आई आर के तहत मतदाताओं का मैपिंग कार्य अधोहस्ताक्षरी के समीक्षा के दौरान प्रगति बेहद ही धीमा एवं असंतोष जनक पाया गया है, जो चिंता का विषय है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि आपके द्वारा निर्वाचन जैसे कार्य में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है,और निर्वाचन कार्य की अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर निर्देश दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अधो हस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करें अन्यथा आपके मूल पद से बर्खास्त करने हेतु उपयुक्त को अनुशंसा कर दी जाएगी।
इस संबंध में राकेश शाह ने बताया कि निर्वाचन के कार्य में लापरवाही को देखते हुए दस बीएलओ को स्पष्टीकरण दिया गया है। अगर संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो उनके विरोध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
