फोटो-अबुआ आवास का गृह प्रवेश करते मुखिया ।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी - पंचायत मुखिया विजय राम ने बुधवार को दो अबूआ आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश किया गया। कांडी निवासी आवास लाभुक खुशबून बीबी व तमन्ना बीबी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश किया गया।
मौके पर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, पंचायत सचिव शाहिद अंसारी ,उप मुखिया दिलीप राम, पंचायत सहायक नितेश कुमार ,रोजगार सेवक छोटन बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे।
