गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर डॉ असजद अंसारी को सम्मानित किया गया।
आज शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में नगर परिषद के सभागार में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ असजद अंसारी को रक्तदान के क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए उक्त मंच पर तीन बार सम्मानित किया गया। इस दौरान पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक रक्तदान कराने पर, दूसरा शहर के चीनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान कराने पर और तीसरा लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान कराने पर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम संजय पांडेय, विशिष्ठ अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार आदि के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ असजद अंसारी ने कहा कि आज वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उन्हें आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा एक मंच पर तीन बार सम्मानित किया गया। इस क्षेत्र में आगे भी कार्य करते रहेंगे।
विदित हो कि डॉ असजद अंसारी के द्वारा अब तक स्वयं 36 बार रक्तदान किया जा चुका है। इसके अलावा डॉक्टर असजद अंसारी के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भी कई कार्य किए जाते हैं। जिसका लाभ समाज के लोगों को मिलता रहता है। डॉक्टर असजद अंसारी के द्वारा रक्तदान क्षेत्र के अलावे पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता, गरीब बेटियों की शादी में मदद, जरूरतमंद को सहयोग सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य किया जाता है।