गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा शहर के इराकी मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद में रमजान उल मुबारक की चांद रात से चल रहा खत्म कुरान ए पाक तरावीह की नमाज गुरुवार को संपन्न होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जामा मस्जिद इराकी मोहल्ला इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी तौकीर अहमद ने कहा कि रमजान उल मुबारक की चांद रात से चल रहा।खत्म कुरान ए पाक तरावीह की नमाज गुरुवार को संपन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि खत्म तरावीह की नमाज को लेकर नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ऐसे में नमाजियों की सहूलियत को लेकर इंतजामिया कमेटी के द्वारा सभी तरह की व्यवस्था कर ली गई है। ताकि नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष जामा मस्जिद में रमजान उल मुबारक की चांद रात से ही खत्म कुराने पाक तरावीह की नमाज अदा की जाती है। उन्होंने कहा की नमाजे तरावीह के दौरान नमाजी के इमाम के द्वारा पढ़ी जाने वाली कुराने पाक को सुनते हुए तरावीह की 20 रिकात नमाज अदा करते हैं। उन्होंने खत्म तरावीह की नमाज में अधिक से अधिक के नमाजियों को शामिल होने की अपील की है।