गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
जाति, धर्म के रंग में नहीं बल्कि आपसी भाईचारा के रंग में रंगने का संदेश देता है होली - मिथिलेश ठाकुर
पूर्व मंत्री के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित
फोटो -उपस्थित पूर्व मंत्री व अन्य
गढ़वा। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बाहर से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। शुक्रवार एवं शनिवार को श्री ठाकुर के आवास पर भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें काफी संख्या में झामुमो सहित महागठबंधन दल के कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, गढ़वावासी एवं अधिकारीगण शामिल हुए। पूर्व मंत्री ने अबीर गुलाल लगाकर सबों को होली की बधाई दी। उसके बाद लोगां ने स्वादिष्ट व्यंजनां का आनंद लिया।
मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि होली आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा का त्यौहार है। इस दिन सभी लोग आपसी भेदभाव भुलाकर प्रेम एवं भाईचारे के रंग में रंग जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस होली से सभी गढ़वावासियों के जीवन में नया रंग, नया उमंग, सुख, समृद्धि एवं शांति का संचार हो। श्री ठाकुर ने कहा कि होली हम सभी को जाति एवं धर्म के रंग में नहीं बल्कि आपसी भाईचारा के रंग में रंगने का संदेश देता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, एसडीओ संजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्षर तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जितेंद्र सिन्हा, गुरूदत, ओमप्रकाश गुप्ता, चंदन जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे।
पटाखा अग्निकांड के पीड़ितों के घर पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश, परिजनों को दी सांत्वना एवं आर्थिक सहयोग
फोटो -पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते पूर्व मंत्री
गढ़वा। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा जिले के गोदरमाना में गत सोमवार को पटाखा दुकान अग्निकांड में मृतकों के घर पहुंचे। यहां श्री ठाकुर ने सभी पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने की बात कही। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया। ज्ञात हो कि झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग की घटना में दो सगे मासूम भाईयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।
इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री ने सभी मृतकों रंका थाना क्षेत्र के बुढ़ापरास के बरवाही निवासी मृतक सुशीला केरकेट्टा, गोदरमाना में पटाखा अग्नि कांड में मृत दोनों बच्चों के पिता बंटी केशरी, मृतक कुश कुमार के घर पहुंचे। पूर्व मंत्री के पहुंचते ही आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरा परिवार दहाड़ मार कर रोने लगा। श्री ठाकुर ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह एक अपूर्णीय क्षति है। इसकी भारपाई कोई नहीं कर सकता। आप सभी बेहिचक अपनी समस्या बतायें। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं। वे खुद और अपनी पार्टी की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग करेंगे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इसके बाद मृतक कुश कुमार के घर पर पहुंचे। श्री ठाकुर को देखकर परिवार पूरा तथा आसपास के लोग लोगों की आंखों से आंसू छलक आए। माहौल गमगीन हो गया। दोनों छोटे छोटे बच्चियों मिथलेश ठाकुर को देखकर रो पड़ी। श्री ठाकुर ने छोटी बच्ची को गोद में लेकर बहुत प्यार किया बगल में बड़ी बच्ची भी खड़ी थी उसी के बगल में मृतक कुश कुमार की पत्नी भी बिलख बिलख कर रो रही थी। सभी परिवार के सदस्य उपस्थित थे। दोनों बच्चियों को बहुत समझाया। मैं परिवार वालों को समझाते हुए कहा जो क्षति हुई है उसे तो कोई पूरा नहीं किया जा सकता। पर जो भी सहयोग हमने हम और हमारी पार्टी करेगी। इस दौरान श्री ठाकुर ने मृतक कुश कुमार के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर चार लाख रुपए उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही कहा कि उनकी बेटियों की पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। मौके पर कार्तिक पांडेय, अशोक कुमार, छोटू सिंह, ताहिर अंसारी, शंभू गुप्ता, मनोज जायसवाल, अभिजीत गुप्ता, कृष्ण प्रसाद गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।