मंत्री मिथिलेश पहुंचे अन्नराज डैम, एनडीआरएफ की टीम को अभियान तेज करने का दिया निर्देश Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

मंत्री मिथिलेश पहुंचे अन्नराज डैम, एनडीआरएफ की टीम को अभियान तेज करने का दिया निर्देश 
 अन्नराज डैम पहुंचे मंत्री

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शनिवार को अन्नराज डैम पहुंचे। अन्नराज डैम पर पहुंचकर मंत्री ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम से तलाशी अभियान की जानकारी ली। साथ ही मंत्री ने तलाशी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही बोट संचालकों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया। 
मंत्री ने डैम में बोटिंग के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने, बगैर लाइफ जैकेट के बोटिंग नहीं करने की अपील की। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पिंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ अन्नराज डैम में बोटिंग करने गया था। बोटिंग के दौरान वह अन्नराज डैम में डूब गया। दो दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। 
एनडीआरएफ़ की टीम डैम में लगातार पिंटू की तलाश कर रही है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa