गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
नेशनल खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति : मंत्री मिथिलेश
खेल मंत्री बनने पर खेल संघ ने किया मंत्री को सम्मानित
फोटो : मंत्री को सम्मानित करते गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी
गढ़वा
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का मंत्री बनाए जाने पर गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ, बॉक्सिंग संघ और कबड्डी संघ पलामू के लोगो ने मंत्री को उनके आवास पर संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत करते हुए बधाई दी। साथ ही माला पहनाकर, बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ पदाधिकारियों ने मंत्री से मिलकर नेशनल खेल रहे खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को आप तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की बात करते हुए सभी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने की मांग किया साथ ही गढ़वा जिले में गढ़वा जिले में टेबल टेनिस का डे बोर्डिंग सेंटर खोलने की मांग की। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार की और से बनाए गए खेल नीति के तहत जो आहर्ता बनाया गया है उस अहर्ता को पूरा करने वाले सभी खिलाड़ी को जल्द छात्रवृत्ति की राशि भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल में गढ़वा के खिलाड़ी लगातार बेहतर कर रहे है। खेल और खिलाड़ी बेहतर करे इसके लिए वे हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। मंत्री ने कहा कि गढ़वा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें बस उचित प्रोत्साहन एवं सुविधा की जरूरत है। जिसे वे पूरा करने को तैयार हैं। गढ़वा में खेल के लिए जो कुछ भी हो सकता था मैंने उससे बढ़कर किया। आज मैं खेल मंत्री बना हूं। मेरे पास कम वक्त में ज्यादा कुछ करके दिखाने का अवसर है। आप सभी के सहयोग से जिला और राज्य का विकास करता रहूंगा। बधाई देने वालो में गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी,सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,सुशील केशरी, चंद्रभूषण सिन्हा,मुजीबुद्दीन खान, कोषाध्यक्ष सह कोच कमलेश कुमार दूबे , अमोद पांडेय, बॉक्सिंग संघ के सचिव रामप्रवेश तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।